किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) ने दिया स्पष्टीकरण

किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) ने डिफॉल्ट की खबर पर स्पष्टीकरण जारी किया है।

कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पर आरोप लगाया है कि उसने जानबूझ कर किंगफिशर एयरलाइंस को डिफॉल्ट घोषित किया है। इस संबंध में किंगफिशर ने बैंक से डिफॉल्ट से संबंधित दस्तावेज देने को कहा है। 

शेयर  बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 3 बजे कंपनी का शेयर 2.02% की बढ़त के साथ 2.53 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2014)