अलस्टॉ़म इंडिया (Alstom India) को वियतनाम से एक ठेका मिला है।
कंपनी को 1.3 करोड़ यूरो का ठेका वियतनाम में 75 मेगावाट हाइट्रोपावर परियोजना के लिए मिला है। इसके तहत कंपनी 75 मेगावाट अतिरिक्त बिजली से मौजूदा 150 मेगावाट थैक मो पावर स्टेशन की क्षमता का विस्तार करेगी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.51% के नुकसान के साथ 504 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2014)