एनटीपीसी (NTPC) : आंध्र प्रदेश में सौर ऊर्जा परियोजना के लिए करार

एनटीपीसी (NTPC) ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता किया है।

एनटीपीसी ने 1000 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना के विकास के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के साथ ज्ञापन पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। इस परियोजना को आंध्र प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11 बजे यह 0.38% की बढ़त के साथ 132.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2014)