हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) : आंध्र प्रदेश में करेगी 1,600 करोड़ रुपये का निवेश

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ ज्ञापन-पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

इस समझौते के तहत कंपनी आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक उत्पादन संयंत्र की स्थापना करेगी। लगभग 1,600 करोड़ रुपये के निवेश के साथ इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता 18 लाख के आसपास होगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:30 बजे यह 1.67% की बढ़त के साथ 2838 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2014)