अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) ने हीटेरो मेड से किया समझौता

अपोलो हॉस्पिटल्स इंटरप्राइज (Apollo Hospitals Enterprise) ने ज्ञापन-पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

अपोलो हॉस्पिटल्स ने हीटेरो मेड सॉल्युशंस के साथ यह समझौता किया है, जिसके तहत वह हीटेरो की तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाड़ू में संचालित खुदरा फार्मेसी स्टोरों का अधिग्रहण करेगी। 

यह सौदा 146 करोड़ रुपये में होगा। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1;17 बजे यह 0.62% की बढ़त के साथ 1114.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2014)