बीएचईएल (BHEL) : 800 मेगावाट बिजली परियोजना का ठेका

बीएचईएल (BHEL) को एक बड़ा ठेका मिला है।

कंपनी को गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन से सुपरक्रिटिकल थर्मल बिजली परियोजना की स्थापना के लिए देश का पहला ईपीएस (इंजीनियरिंग, प्रबंध, निर्माण) का ठेका मिला है। यह ठेका लगभग 3,536 करोड़ रुपये का है, जिसके तहत कंपनी गुजरात के खेड़ा जिले में 800 मेगावाट क्षमता की थर्मल इकाई की स्थापना करेगी। 

ईपीएस पर आधारित 800 मेगावाट यूनिट की यह अब तक देश की पहली परियोजना है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:34 बजे यह 2.36% की बढ़त के साथ यह 225.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2014)