पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) ने ब्लू कोट (Blue coat) का कारोबार खरीदा

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) ने ब्लू कोट (Blue coat) कंपनी के साथ समझौता किया है।

पिडिलाइट ने ब्लू कोट के एडहेसिव कारोबार का अधिग्रहण कर लिया है। यह सौदा 263.57 करोड़ रुपये में हुआ है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 10:30 बजे यह 2.54% की बढ़त के साथ 403.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2014)