टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री 8% घटी

ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सितंबर 2014 में 46,118 वाहन बेचे हैं।

यह सितंबर 2013 में कंपनी द्वारा बेचे गये 50,387 वाहनों के मुकाबले 8% कम है।

इस दौरान टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में बिक्री 11% घट कर 40,874 रही है, जबकि पिछले साल सितंबर में इसने घरेलू बाजार में 45,958 वाहन बेचे थे।

इस दौरान कंपनी का निर्यात 18% घटा है। इस अवधि में कंपनी ने 5,244 वाहनों का निर्यात किया है, जबकि सितंबर 2013 में कंपनी ने 4,429 वाहनों का निर्यात किया था।

टाटा मोटर्स ने बीते माह 11,931 यात्री वाहन (Passenger Vehicles) बेचे हैं, जो कि सितंबर 2013 में 12,839 रहे थे।

सितंबर 2014 में कंपनी ने 28,943 व्यावसायिक वाहन बेचे हैं। बीते वर्ष इसी महीने में कंपनी ने 33,119 वाहनों की बिक्री की थी। इस तरह इसमें 13% की गिरावट दर्ज की गयी है।

कंपनी की यह खबर बुधवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर मंगलवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। बुधवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर एकदम सपाट रहा। यह 502.75 रुपये पर सपाट बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2014)