डीक्यू इंटरटेनमेंट (DQ Entertainment) ने सीवेन कीड्स (Ciwen Kids) के साथ कंटेट अधिग्रहण सौदा किया है।
इस समझौते के तहत डीक्यू ग्रेटर चाइना में विभिन्न कंटेटों का अधिग्रहण करेगा, जिसमें टेलीविजन, होम वीडियो और वीडियो-ऑन-डिमांड (वीओडी) के वितरण अधिकार शामिल हैं।
गौरतलब है कि ग्रेटर चाइना में मेनलैंड चाइना, हॉंगकॉंग और मकाऊ शामिल हैं।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में शानदार तेजी है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 29.60 तक चढ़ गया। दोपहर 2;15 बजे यह 16.60% की मजबूती के साथ यह 28.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2014)