एनबीसीसी (NBCC) को मिला 337.97 करोड़ रुपये का ठेका

नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC) को बड़ा ठेका मिला है।

कंपनी को आईआईटी कानपुर से 337.97 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके तहत कंपनी इंजीनियरिंग कोर लैब, रिसर्च कॉम्प्लेक्स आदि का निर्माण करेगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 666.60 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10;45 बजे यह 3.20% की बढ़त के साथ 656.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2014)