जीवीके पावर ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (GVK Power & Infrastructure) की कोयला परियोजना को मंजूरी मिल गयी है।
छह साल के लंबे इंतजार के बाद जीवीके पावर के संयुक्त उपक्रम (JV) जीवीके हैन्कॉक (GVK Hancock) को केंद्रीय क्वीन्सलैंड के गैलीली बेसिन में अपनी अल्फा कोयला परियोजना के लिए पर्यावरणीय प्रशासन से हरी झंडी मिल गयी है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में दोपहर 1:40 बजे यह 6.38% की मजबूती के साथ 10.34 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2014)