भारतीय दवा कंपनियों पर गिरी गाज

अमेरिकी कांग्रेस ने दुनिया भर की 14 दवा कंपनियों के खिलाफ जाँच के आदेश दिये हैं।

दुनिया भर की इन 14 दवा कंपनियों में भारत की तीन दवा कंपनियाँ भी शामिल हैं, जिनमें सन फार्मास्युटिकल्स (Sun Pharmaceuticals), डॉ रेड्डीज लैब (Dr Reddy's Lab) और कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) हैं।

सन फार्मा, डॉ रेड्डीज और कैडिला की 10 जेनेरिक दवाओं में असाधारण मूल्यवृद्धि की वजह से इनमें जाँच के आदेश दिये गये हैं। अमेरिकी प्रशासन ने अमेरिकी बाजार में पेश विभिन्न जेनेरिक उत्पादों की मूल्य वृद्धि पर कंपनियों से विस्तृत ब्यौरा माँगा हैं। 

शेयर बाजार में सन फार्मा के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:18 बजे यह 1.57% की बढ़त के साथ 813.35 रुपये पर है। 

डॉ रेड्डीज के शेयर भाव में हल्की मजबूती का रुख है। बीएसई में यह 0.50% की बढ़त के साथ 2978.45 रुपये पर है। 

कैडिला हेल्थकेयर के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में यह 2.46% की मजबूती के साथ 1350 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2014)