केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries) ने बाजार में आयी एक खबर के संदर्भ में स्पष्टीकरण जारी किया है।
केसोराम इंडस्ट्रीज ने बिरला टायर कारोबार को बेचने और बिक्री के लिए बोफा-एमएल को चुनने की खबर पर स्पष्टीकरण देते इसे संदेहास्पद बताया है। कंपनी ने इस तरह की किसी भी खबर को सच्चाई से परे बताया है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 10:55 बजे यह 0.92% की बढ़त के साथ 132.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2014)