पंजाब अल्कलीज (Punjab Alkalies) : पीएसआईडीसी ने किया विनिवेश

पंजाब अल्कलीज ऐंड केमिकल्स (Punjab Alkalies & Chemicals) में प्रस्तावित हिस्सेदारी बेच दी गयी है। 

वैश्विक सलाहकार आईएफसीआई के मुताबिक पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (पीएसआईडीसी) ने पंजाब अल्कलीज में 44.26% हिस्सेदारी बेच दी है। 

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 4.33% के नुकसान के साथ 36.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2014)