गुजरात अल्कालीज (Gujarat Alkalies) : 3,500 करोड़ रुपये निवेश की योजना

गुजरात अल्कालीज ऐंड केमिकल्स (Gujarat Alkalies & Chemicals) ने अपने कारोबार के विस्तार की योजना बनायी है। 

कंपनी कास्टिक सोडा और अन्य उत्पादों की नयी परियोजनाओं के लिए 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इन परियोजनाओं के तहत कंपनी अपने दाहेज संयंत्र में कस्टिक पोटाश के अलावा मौजूदा कास्टिक सोडा, क्लोरोमैथेन और फॉस्फोरिक एसिड के कारोबार में विस्तार करेगी। कास्टिक सोडा की क्षमता बढ़ा कर 1,200 टीपीडी, क्लोरोमैथेन की 600 टीपीडी, फॉस्फोरिक एसिड की 300 टीपीडी और कास्टिक पोटाश की 120 टीपीडी तक बढ़ायी जायेगी। इस विस्तार परियोजना के तहत दाहेज के साथ 120 मेगावाट कोयला आधारित बिजली परियोजना भी जुड़ेगी। 

कंपनी की यह खबर मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर गुरुवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। मंगलवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.45% की कमजोरी के साथ 198.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2014)