एचसीएल टेक (HCL Tech) ने किये शेयर आवंटित

एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के निदेशक मंडल की बैठक में शेयर आवंटन को मंजूरी दी गयी है।

कंपनी ने स्टॉक ऑप्शन योजना के तहत 2 रुपये प्रति शेयर के भाव से 13,720 शेयरों का आवंटन किया है। आवंटन के बाद कंपनी की कुल चुकता पूँजी बढ़ कर 1,402,665,866 हो गयी है। 

यह खबर मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर गुरुवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। मंगलवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.69% के नुकसान के साथ 1723.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2014)