गृह फाइनेंस (Gruh Finance) के मुनाफे में 26% की वृद्धि

कारोबारी साल 2014-15 की दूसरी तिमाही में गृह फाइनेंस (Gruh Finance) का मुनाफा बढ़ कर 43 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 34 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 26% की बढ़ोतरी हुई है।

जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 23% बढ़ कर 258 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 210 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11;20 बजे यह 0.45% की बढ़त के साथ 190.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2014)