अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) को श्रीलंका से मिला ठेका

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) को एक अतिरिक्त ठेका मिला है।

कंपनी को श्रीलंका से 630 बसों के निर्यात के लिए 1.7 करोड डॉलर का ठेका मिला है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 10:44 बजे यह 0.22% की बढ़त के साथ 44.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2014)