पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) को मिले 102 करोड़ रुपये के ठेके

पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) और इसकी सब्सीडियरी कंपनियों को सितंबर महीने में कई ठेके मिले हैं।

इस दौरान पेन्नार इंडस्ट्रीज को एमआरएफ (MRF), एलऐंडटी (L&T), क्रिडिल (Kridil) एफएनएसएस (FNSS), जाएलम टेक (Xylem Tech), थर्मेक्स (Thermax), एसकेएस पावर (SKS Power), हैमन रिसर्च (Hamon Research), एचबीएल पावर (HBL Power) आदि कंपनियों से कुल 102 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। ये सभी ठेके निर्माण और इंजीनियरिंग संबंधी कार्यों के लिए दिये गये हैं। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:13 बजे कंपनी का शेयर 3.58% के नुकसान के साथ 53.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2014)