महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace) ने किया भूमि अधिग्रहण

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलेपर्स (Mahindra Lifespace Developers) ने आवासीय परियोजना के लिए भूमि खरीदी है।

कंपनी ने एमएमआर क्षेत्र में आवासीय परियोजना के लिए लगभग 3.3 लाख वर्गफुट क्षेत्र में भूमि का अधिग्रहण किया है। यह आवासीय हाउसिंग श्रेणी के तहत एक संयुक्त विकास परियोजना होगी।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:40 बजे यह 2.20% के नुकसान के साथ 520.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2014)