डायमंड पावर इन्फ्रा (Diamond Power Infra) को ठेका मिला है।
कंपनी को पावर ग्रिड (Power Grid) से राजगढ़ पुलिंग स्टेशन से चंपा पुलिंग स्टेशन ट्रांसमिश लाइन के लिए 10,000 मीटर ट्रांसमिशन टावरों की आपूर्ति के लिए 68.17 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मामूली गिरावट रही। बीएसई में यह 0.04% की कमजोरी के साथ 127.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2014)