एस्ट्रल पोली टेक्निक (Astral Poly Technik) का मुनाफा 24% बढ़ा

जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में एस्ट्रल पोली टेक्निक (Astral Poly Technik) का मुनाफा बढ़ कर 21 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 16 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 31% की वृद्धि हुई है। 

इस दौरान कंपनी की कुल आय 19% बढ़ 304 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 255 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:05 बजे यह 6.40% के नुकसान के साथ 358.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2014)