आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन (IL&FS Engineering & Construction) को ठेका मिला है।
आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र में दिग्घी पोर्ट के लिए बहुपयोगी बर्थ, टर्मिनल बर्थ 5 के बैकअप यार्ड विकास और उपयोगिता के लिए 179.84 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके तहत कंपनी मल्टीपर्पस बर्थ की डिजाइनिंग और निर्माण करेगी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में सुबह 11:55 बजे यह 6.62% की मजबूती के साथ 66.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2014)