हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन (Hindustan Construction) को परिवहन और हाइड्रल पावर श्रेणी में दो ठेके मिले हैं।
ये ठेके 634.79 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी को 454.89 करोड़ रुपये का पहला ठेका सड़क परविहन मंत्रालय से असम में 50.5 किलोमीटर लंबे 4 लेनों के निर्माण के लिए मिला है। वहीं 179.90 करोड़ रुपये का दूसरा ठेका हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन से शिमला में 111 मेगावाट सावरा कुड्डू हाइड्रो बिजली परियोजना के लिए मिला है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:05 बजे यह 2.15% की बढ़त के साथ 35.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2014)