थॉमस कुक (Thomas Cook) खरीदेगी हिस्सेदारी

थॉमस कुक (Thomas Cook) ने एक समझौता किया है।

थॉमस कुक की सबसीडियरी कंपनी इकया (IKYA) ने एमएफएक्सचेंज होलिडिंग्स (MFXchange Holdings) में 49% हिस्सेदारी खरीदने के लिए फेयरफैक्स फाइनेंशियल (Fairfax Financial) के साथ समझौता किया है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:42 बजे यह 1.57% की बढ़त के साथ 168.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2014)