रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) : गैस पाइपलाइन संयुक्त उपक्रम कंपनी में हिस्सेदारी बेचेगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) संयुक्त उपक्रम (JV) में विनिवेश करेगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की भागीदार कंपनी पायनियर नेचुरल रिसोर्सेज (Pioneer Natural Resources) ने ईगल फोर्ड (Eagle Ford) शेल मिडस्ट्रीम कारोबार में अपनी 50.1% हिस्सेदारी का विनिवेश करने जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज इस विनिवेश के लिए सहमत हो गयी है।

ईएफएस मिडस्ट्रीम में रिलायंस होल्डिंग्स अपनी बाकी बची 49.9% हिस्सेदारी के विनिवेश पर भी विचार कर रही है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 1;42 बजे यह 0.79% की कमजोरी के साथ 993.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2014)