पोलारिस फाइनेंशियल (Polaris Financial) का मुनाफा 18% घटा

जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में पोलारिस फाइनेंशियल (Polaris Financial) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 49 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 60 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 18% की गिरावट आयी है। 

इस दौरान कंपनी की कुल आय 22% घट कर 477 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 610 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में सुबह 11;44 बजे यह 1.78% की मजबूती के साथ 199.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2014)