वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) : स्विट्जरलैंड बाजार में उतारेगी दवा

दवा निर्माता कंपनी वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) की एक दवा को मंजूरी मिली है।

वीनस की सब्सीडियरी कंपनी वीनस फार्मा जीएमबीएच को अपनी जेनरिक मेरोपेनम की 500 एमजी और 1 जी इंजेक्शन के लिए स्विट्जरलैंड दवा नियामक से मंजूरी मिली है। इस दवा को मंजूरी मिलने से स्विस बाजार में कंपनी की उपस्थिति को मजबूती मिलेगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 274.30 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:50 बजे यह 0.84% की बढ़त के साथ 265 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2014)