मिंडा इंडस्ट्रीज (Minda Industries) के मुनाफे में शानदार वृद्धि, शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में मिंडा इंडस्ट्रीज (Minda Industries) का मुनाफा बढ़ कर 26 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 420% की बढ़ोतरी हुई है।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 27% बढ़ कर 347 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 273 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 649.10 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11 बजे यह 13.69% की मजबूती के साथ 638 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2014)