ऑयल इंडिया (Oil India) का मुनाफा घट कर 608 करोड़ रुपये

जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में ऑयल इंडिया (Oil India) का मुनाफा 33% घटा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 608 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 904 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 22% घट कर 2,192 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 2,832 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2,37% के नुकसान के साथ 596.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2014)