प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) को पेट्रोब्रास परियोजना के लिए ठेका मिला है।
कंपनी को ब्राजील में पेट्रोब्रास के तेल-गैस स्कीड्स के लिए 235 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है। इस परियोजना के तहत प्राज अन्य संबंधित उपकरणों के साथ स्कीड की इंजीनियरिंग, प्रॉक्यूरमेंट और उत्पादन का काम करेगा। प्रत्येक स्कीड का वजन 50 से 150 टन के दायरे में होगा।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.71% के नुकसान के साथ 71.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2014)