पुंज लॉयड (Punj Lloyd) को 666 करोड़ रुपये का ठेका

पुंज लॉयड (Punj Lloyd) को सड़क परिवहन मंत्रालय से ठेका मिला है।

कंपनी को 90.586 किलोमीटर लंबी एशियन हाइवे नेटवर्क के लिए 666 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। एशियन हाइवे नेटवर्क 32 देशों में परिवहन सुविधाओं में सुधार के लिए एक परियोजना है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में सुबह 11:50 बजे 4.58% की मजबूती के साथ 40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2014)