मोजर बेयर (Moser Baer) को तीन नये ठेके मिले हैं।
कंपनी को केरल, तमिलनाडू और राजस्थन में सौर पैनल की स्थापना के लिए परियोजनाएँ मिली हैं। इन ठेकों के साथ मोजर बेयर इस क्षेत्र की सबसे अग्रणी कंपनी बन कर उभरी है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:36 बजे यह 5.32% की मजबूती के साथ 9.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2014)