रिलायंस जियो (Reliance Jio) : 1.5 अरब डॉलर का सिंडीकेटेड टर्म लोन समझौता

रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) ने सिंडीकेटेड टर्म लोन सुविधा के लिए करार किया है।

कंपनी ने 1.5 अरब डॉलर के सिंडीकेटेड टर्म लोन सुविधा के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इस सिंडीकेटेड टर्म लोन को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने गारंटी दी है, जिसका इस्तेमाल रिफाइनेंस के लिए किया जायेगा। सिंडीकेटेड टर्म लोन सुविधा के लिए कुल 26 बैंकों की इसमें भागीदारी है।

गौरतलब है कि रिलायंस जियो, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सीडियरी कंपनी है। 

शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:25 बजे यह 0.94% की बढ़त के साथ 992.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2014)