केएनआर कंस्ट्रक्शंस (KNR Constructions) को 109.56 करोड़ रुपये का ठेका

केएनआर कंस्ट्रक्शंस (KNR Constructions) को मध्य प्रदेश से ठेका मिला है।

केएनआर को तोमर बिल्डर्स ऐंड कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ संयुक्त उपक्रम (JV) में 109.56 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है। इसके तहत कंपनी को मध्य प्रदेश में डाबरा-भीतरवाड़-हर्सी सड़क के पुनर्निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 334 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 1:30 बजे यह 3.17% की बढ़त के साथ 323.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2014)