दवा निर्माता कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स (Sun Pharmaceuticals) को मंजूरी मिल गयी है।
फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) सन फार्मा में रैनबैक्सी (Ranbaxy) के विलय को मंजूरी दे दी है।
शेयर बाजार में सन फार्मा के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 10:52 बजे यह 0.65% की बढ़त के साथ 845 रुपये पर है।
रैनबैक्सी (Ranbaxy) के शेयर भाव में भी मजबूती है। बीएसई में यह 2.22% की बढ़त के साथ 626 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2014)