फाइजर (Pfizer) के विलय समझौते को मंजूरी मिल गयी है।
फाइजर में वीथ (Wyeth) के विलय को बंबई उच्च न्यायालय से मंजूरी मिल गयी है। इस मंजूरी के बाद 1 दिसंबर 2014 से यह विलय संपन्न हो गया है।
शेयर बाजार में फाइजर के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:25 बजे यह 2.10% की बढ़त के साथ 1835 रुपये पर है।
वीथ के शेयर भाव में भी मजबूती बनी हुई है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 1256.50 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। यह 1.04% की बढ़त के साथ 1237.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2014)