एनबीसीसी (NBCC) को 1,850 करोड़ रुपये का ठेका

नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC) को ठेका मिला है।

कंपनी को अरूणाचल प्रदेश में मियाओ-विजयनगर तक सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए परियोजना मिली है। यह ठेका 1,850 करोड़ रुपये का है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 4.05% की बढ़त के साथ 800.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2014)