पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) को 102 करोड़ रुपये के ठेके

पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) को नये ठेके मिले हैं।

कंपनी को कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एलऐंडटी, होल्टेक एशिया, राणे लिमिटेड. रेनेसेंस इन्फ्रा, अजूर पावर, जाएलम फ्रांस, इंटेग्रल कोच फैक्ट्री आदि से कुल 102 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11 बजे यह 2.97% की बढ़त के साथ 57.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2014)