सांघवी फोर्जिंग्स (Sanghvi Forgings) को मिले ठेके

सांघवी फोर्जिंग्स (Sanghvi Forgings) को नये ठेके मिले हैं।

कंपनी को तेल-गैस और बिजली क्षेत्रों से 11 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। कंपनी को ज्यादातर हेवी ओपन डाई फोर्जिंग संयंत्रों के ठेके मिले हैं। कंपनी की कुल ऑर्डर बुक बढ़ कर 45 करोड़ रुपये की हो गयी है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में शानदार तेजी का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 18.76% तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11;25 बजे यह 18.76% की मजबूती के साथ 52.85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2014)