एबीबी इंडिया (ABB India) को ठेके, शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

एबीबी इंडिया (ABB India) को 334 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले हैं।

कंपनी को नये ट्रांसमिशन और वितरण सब्स्टेशनों के निर्माण के लिए सार्वजनिक उपक्रमों, बिहार ग्रिड कॉर्पोरेशन और पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण कंपनी से ठेके मिले हैं। इनके जरिये क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को दुरूस्त किया जायेगा। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में शानदार तेजी बनी हुई है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का सेयर 1396.70 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 2 बजे यह 13.33% की मजबूती के साथ 1319.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2014)