ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड बेच कर पूँजी जुटायी है।
बैंक ने 8.85% की दर से 10 साल की अवधि के बॉन्ड बेच कर 5,705 करोड़ रुपये जुटाये हैं। बैंक इस राशि का इस्तेमाल इन्फ्रा और किफायती हाउसिंग जैसे क्षेत्रों को फाइनेंस करने में करेगा।
शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में हल्की मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में बैंक का शेयर 506 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12:30 बजे यह 0.48% की बढ़त के साथ 502.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2014)