आशियाना हाउसिंग (Ashiana Housing) ने चेन्नई बाजार में किया प्रवेश

आशियाना हाउसिंग (Ashiana Housing) ने चेन्नई की रियल एस्टेट कंपनी के साथ विकास समझौता किया है। 

कंपनी ने चेन्नई में लगभग 20 एकड़ क्षेत्र में फैली सीनियर लीविंग प्रोजेक्ट और रेगुलर ग्रुप हाउसिंग परियोजना के विकास के लिए एस्केपेड रियल एस्टेट कंपनी से हाथ मिलाया है। गौरतलब है कि यह अरिहंत फाउंडेशन और  हाउसिंग (Arihant Foundation & Housing) की समूह कंपनी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 3:20 बजे यह 4.31% के नुकसान के साथ 200 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2014)