एचसीसी (HCC) ने बेची परियोजना

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन (HCC) ने आंध्र प्रदेश की परियोजना बेच दी है।

एचसीसी की सब्सीडियरी कंपनी एचसीसी कंसेशन ने आंध्र प्रदेश में अपनी परियोजना निर्मल बीओटी को हाईवे कंशेसन को बेच दिया है। यह सौदा 64 करोड़ रुपये में हुआ है। हाईवे कंशेसन को पहले इस परियोजना की 74% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी, जबकि एनएचएआई से हरी झंडी मिलने के बाद बाकी बची 26% हिस्सेदारी का भी अधिग्रहण किया जायेगा।

शुक्रवार को शेयर बाजार में एचसीसी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 4.31% की बढ़त के साथ 33.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2014)