एसएमएल इसुजू (SML Isuzu) की बिक्री 20% घटी

नवंबर 2014 में एसएमएल इसुजू (SML Isuzu) ने 533 वाहन बेचे हैं।

नवंबर 2013 में कंपनी ने 666 वाहन बेचे थे। इस तरह कंपनी की बिक्री 20% घटी है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 852.95 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 12:51 बजे यह 4.63% के नुकसान के साथ 852.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2014)