थंगामाइल ज्वेलरी (Thangamayil Jewellery) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में थंगामाइल ज्वेलरी (Thangamayil Jewellery) के शेयर भाव में शानदार तेजी बनी हुई है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 223.60 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 3 बजे यह 19.64% की मजबूती के साथ 222.95 रुपये पर है। 

खबर है कि एसबीआई म्यूचुअल फंड ने बल्क सौदों के जरिये कपंनी में 2.60% की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2014)