मैंगलोर केमिकल्स (Mangalore Chemicals) को मिला ठेका

मैगलोर रिफाइनरी ऐंड पेट्रोकेमिकल्स (Mangalore Refinery & Petrochemicals) को रैमको सीमेंट्स (Ramco Cements) से ठेका मिला है।

कंपनी को मैंगलोर में एनएमपीटी से 6,000 मीट्रिक टन पेटकोक की आपूर्ति के लिए यह ठेका दिया गया है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 3:18 बजे यह 1.02% के नुकसान के साथ 53.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2014)