मर्केटर (Mercator) को म्यांमार में मिली परियोजना

मर्केटर (Mercator) ने म्यांमार के साथ एक समझौता किया है।

मर्केटर की सब्सीडियरी कंपनी मर्केटर पेट्रोलियम, ऑयल इंडिया (Oil india) और अन्य कंपनियों के कंसोर्शियम ने म्यांमार के ऑयल और गैस इंटरप्राइज के साथ एक उत्पादन साझा समझौता किया है। इस समझौते के तहत म्यांमार में तटीय क्षेत्र में तेल ब्लॉकों में उत्पादन का काम किया जायेगा। ये दोनों तेल-गैस ब्लॉक म्यांमार के तटीय क्षेत्र में गहरे पानी में स्थित हैं। ऑयल इंडिया इन दोनों ब्लॉकों की संचालक कंपनी होगी, जबकि इनमें मर्केटर पेट्रोलियम की 25% हिस्सेदारी होगी।

आज शेयर बाजार में मर्केटर के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.01% के नुकसान के साथ 29.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2014)