रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने टेक्सटाइल कारोबार में प्रवेश के लिए समझौता किया है।
रिलायंस ने चीन की रूई साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम (JV) की स्थापना के लिए यह समझौता किया है। इस समझौते के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने मौजूदा टेक्सटाइल्स कारोबार को एक नयी संयुक्त उपक्रम कंपनी में स्थानांतरित करेगी। इस प्रस्तावित कंपनी में रिलायंस की 51% और रूई की 49% की हिस्सेदारी होगी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:10 बजे यह 0.51% की कमजोरी के साथ 934.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2014)