ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी शेयर बाजार में उतारी दवा

दवा निर्माता कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने बाजार में दवा पेश की है।

ल्युपिन की अमेरिका स्थित सब्सीडियरी कंपनी ल्युपिन फार्मास्युटिकल्स इंक ने सेलेब्रेक्स के 50 एमजी, 100 एमजी, 200 एमजी और 400 एमजी कैप्सूल अमेरिकी बाजार में उतार दी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:20 बजे यह 0.89% की बढ़त के साथ 1443.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2014)